धोनी की सलाह ने बदला नटराजन का खेल, इस तरह मिली भारतीय टीम में जगह

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके एक सलाह से करियर में काफी मदद मिली। नटराजन ने बताया कि धोनी ने उन्हें फिटनेस और विविधताओं को मैनेज करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली।

एक खेल वेबसाइट से बातचीत में नटराजन ने कहा,”मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 102 मीटर या उससे करीब का छक्का जड़ा।अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला लेकिन मैंने इसका जश्न नहीं मनाया। मैं पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था। ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मुझे खुशी हुई।”

नटराजन ने कहा, “मैच खत्म होने के बाद मेरी धोनी से बात हुई। धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना अपने आप में ही एक बड़ी चीज है। उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया।” उन्होंने कहा, “धोनी ने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि स्लो बाउंसर, कटर्स और विविधता का इस्तेमाल करो। यह बातें मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई।”

यह भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ी कोरोना की दहशत, घरों से निकलकर स्टेशन पर दिखी लोगों की भीड़

पिछले आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए नटराजन

पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज नटराजन ने धोनी को आउट किया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया और बाद में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद मुख्य टीम में जगह दी गई। उनके लिए ये यादगार दौरा साबित हुआ और वो तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने में सफल रहे थे।