पहलवानों का प्रदर्शन जारी, एक्शन में खेल मंत्रालय, जानिए पूरा मामला

महिला पहलवानों का यौन शोषण का मामला गर्माता जा रहा है। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप के बाद खेल मंत्रालय एक्शन में है। नोटिस जारी कर 72 घंटे में जवाब मांगा है। ताजा खबर यह है कि पहलवानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया ने आज भी बड़ी संख्या में समर्थकों से जुटने को रहा है।

महिला पहलवानों का यौन शोषण, जानिए पूरा मामला

इससे पहले बुधवार को उस समय पूरे खेल जगत हिल गया, जब ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियन गेम्स पदक विजेता व ओलिंपियन विनेश फौगाट ने जंतर-मंतर में धरने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

बृजभूषण के सांसद निवास से 200 मीटर की दूरी पर धरना दे रहीं दो बार की विश्व चैंपियनशिप और तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता विनेश ने रोते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BJP के नेताओं से पीएम के साथ मीटिंग से पहले क्यों ले लिए गए फोन?

लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में भाग ले चुकी कई महिला पहलवानों का कोचों ने शोषण किया है। कुछ कोच ऐसे भी हैं जो पहलवानों से संपर्क करते हैं और फिर उन्हें बाद में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तक पहुंचाते हैं। मैंने इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया लेकिन इस धरने में बैठी कुछ महिला पहलवानों के साथ भी ऐसा हो चुका है।

खेल मंत्रालय ने WFI से मांगा जवाब

महासंघ के कामकाज में लगे कुप्रबंधन के आरोपों पर खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। डब्ल्यूएफआई को भेजे अपने संदेश में मंत्रालय ने कहा है कि “चूंकि मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।” मंत्रालय ने आगे कहा है कि अगर डब्ल्यूएफआई अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने में विफल रहता है, तो मंत्रालय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के अनुसार महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा। इसके अलावा, 18 जनवरी, 2023 से लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में 41 पहलवानों और 13 प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों के साथ शुरू होने वाला महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है।