पीएम मोदी के खिलाफ BBC की सीरीज पर भड़के ब्रिटेन के सांसद

बीबीसी की हालिया न्यूज सीरीज में जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई है उसपर ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रामी रेंजर ने तीखा हमला किया है। बीबीसी की रिपोर्टिंग की आलोचना करते हुए रामी रेंजर ने न्यूज एजेंसी पर पक्षपात वाली रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि बीबीसी ने अपनी इस रिपोर्टिंग से भारत के एक अरब से अधिक लोगों को दुख पहुंचाया है। नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए भारत के प्रधानमंत्री हैं।

रामी रेंजर ने कहा कि 2002 में हुए दंगे और उससे हुए नुकसान की हम निंदा करते हैं लेकिन जिस तरह से बीबीसी ने पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की है वह कतई ठीक नहीं है, हम उसकी निंदा करते हैं। गौर करने वाली बात है कि बीबीसी ने अपनी दो पार्ट वाली सीरीज इंडिया- द मोदी क्वेश्चन को रिलीज किया है। इस सीरीज में पीएम मोदी की आलोचना की गई है। लेकिन बीबीसी की यह सीरीज विवादों में घिर गई है। इसकी लोग आलोचना कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग है।

रामी रेंजर ट्वीट करके लिखा, बीबीसी- आपका यह कार्यक्रम गलत मंशा से किया गया कार्यक्रम है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का अपमान है। यह ब्रिटिश, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाला है। आपको यह पता है कि कैसे समाज को नुकसान पहुंचाकर अपना लक्ष्य हासिल किया जाए। गौर करने वाली बात है कि बीबीसी की सीरीज में मुस्लिम आबादी के प्रति भारत में सरकार के रवैये पर सवाल खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें: BJP के नेताओं से पीएम के साथ मीटिंग से पहले क्यों ले लिए गए फोन?

बीबीसी की सीरीज में इस बात की पड़ताल की गई है कि कैसे भारत में 2019 के चुनाव में जीत के बाद मुसलमानों पर अत्याचार को बढ़ाने वाली नीतियों को आगे बढ़ाया गया। इसमे कश्मीर में आर्टिकल 370, नागरिकता कानून का हवाला दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्टिंग को लेकर भारतीय मूल के लोग सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बेहतर हो कि आप 1943 में अकाल की एक श्रंखला चलाएं। कैसे 30 लाख लोगों की मौत हो गई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्रिटेन कई मापदंडों में भारत से पीछे हो गया है, बेहतर हो कि आप ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने वाली रिपोर्टिंग करें।