रामजन्म भूमि

राम जन्मभूमि आंदोलन में प्राणों की आहूति देने वालों को शहीद का दर्जा देने की मांग

राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर योद्धा राम अचल गुप्ता,  कोठारी बंधुओं व अन्य तमाम भक्तों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की गई है। साथ ही उनके परिवार वालों को शहीदों के परिवार को मिलने वाली राजकीय सुविधाएं भी प्रदान करने की मांग की। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अयोध्या जनपद के रुदौली स्थित शूजागंज में राम अचल गुप्ता के बलिदान दिवस समारोह में भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।

ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शताब्दियों पूर्व स्वप्न साकार हो रहा है, उसमे श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान हुए श्रीराम भक्तों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बलिदानी श्रीराम भक्तों को शहीद का दर्जा दिलवाने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा अन्य राजकीय सुविधाएं दिलवाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपूजन दीक्षित ने कहा कि अगले वर्ष से बलिदान दिवस समारोह का खर्चा हिन्दू महासभा द्वारा उठाने की घोषणा करते हुए राम अचल गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा बलिदानी श्रीराम भक्तों की स्मृति में श्रीराम जन्मभूमि प्रांगण में एक स्मारक बनवाने के लिए अभियान चलाएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष को ज्ञापन देगी।

बलिदान दिवस समारोह को हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी सहित कार्यलय मंत्री सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लखनऊ भास्कर भूषण मिश्र, रविन्द्र जी प्रचारक रुदौली आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के तमाम बलिदानियों को उचित सम्मान दिलवाने के लिए हिन्दू महासभा संकल्पबद्ध है।

यह भी पढ़े:गुर्जर आंदोलन: बातचीत से हल निकालने पर रजामंदी की आई खबरें

समारोह संपन्न होने के बाद हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अपने समर्थकों के साथ मां कामाख्या देवी मंदिर जाकर दर्शन किए। उसके उपरांत उन्होंने प्रदेश महामंत्री हिन्दू महिला सभा आरती यादव के आवास पर अयोध्या जनपद के कार्यकर्ताओं और बबिता यादव के साथ बैठक कर उन्हें संगठनात्मक दिशा निर्देश जारी किया।