गुर्जर आंदोलन: बातचीत से हल निकालने पर रजामंदी की आई खबरें

जयपुर। आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। ट्रेन की पटरियों पर आंदोलनकारियों के बैठने से रेल यातायात चरमारा गया। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में चल रही गुर्जर आंदोलन का असर ट्रेनों के संचालन पर खूब पड़ा।

यह भी पढ़ें: चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- बिहार में अहंकार हार रहा

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: दूसरे चरण में मतदान जारी, कई दिग्गजों ने किया मताधिकार का प्रयोग

खबरों के मुताबिक निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, मथुरा से मुंबई की ओर जाने वाली 12 ट्रेनों के मार्ग बदले। आगरा फोर्ट से गुजरने वाली अवध एक्सप्रेस का मार्ग बदला, बांद्रा गाजीपुर का मार्ग भी बदला गया है।

यह भी पढ़ें: समुद्र में भी भारत किसी से कम नहीं, आज से शुरू हो रहा मालाबार नौसेना अभ्यास, जानें खास बातें

उधर, नई सूचनाओं के मुताबिक गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष और आंदोलन के नेतृत्व कर रहे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला ने बातचीत से हल निकालने को लेकर रजामंदी दे दी है। बैंसला ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए रेलवे ट्रेक के अलावा अन्य स्थान पर जाकर भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समर्थक बयाना के पास पीलूपुरा में रेल लाइन पर बैठे। इससे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। कई सड़क मार्ग भी इस आंदोलन से प्रभावित हैं।