सुशील के साथ सबूतों की तलाश में दर-दर भटकी दिल्ली पुलिस, नहीं मिली कामयाबी

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर धनकड़ हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस सबूतों की तलाश में दर-दर भटकती नजर आ रही है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस सुशील कुमार को साथ लेकर हरिद्वार पहुंची और यहां सबूतों के तलाशने का भरसक प्रयास किया। इसके अलावा पुलिस टीम सबूतों के तलाश में ऋषिकेश भी गई थी।

दिल्ली पुलिस ने जमकर की छापेमारी

दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्रसाल स्टेडियम में घटना को अंजाम देने के बाद सुशील कुमार हरिद्वार में रुका था और उसने अपने मोबाइल हर की पौड़ी के पास गंगा नदी में फेंक दिया था। इसी मोबाइल की तलाश में पुलिस सुशील कुमार लेकर हरिद्वार गई। हालांकि, काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हुई।

इसके साथ ही पुलिस ने उन कपड़ों को तलाशने की कोशिश की जो सुशील ने घटना के वक्त पहन रखे थे। हालांकि पुलिस हपके को तलाशने में भी कामयाब नहीं हो सकी।

दिल्ली पुलिस की टीम उन जगहों पर गई, जहां पर फरारी के दौरान सुशील कुमार रुका था। पुलिस की टीम लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने उसे पनाह दी थी। इसके अलावा सुशील कुमार को लेकर  क्राइम ब्रांच की टीम ऋषिकेश भी गई और वहां भी सबूतों की तलाश की गई।

यह भी पढ़ें: ममता के दांव पर चला मोदी सरकार का चाबुक, मुख्य सचिव पर कसा तगड़ा शिकंजा

आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार के खिलाफ फैसला सुनाते हुए चार अतिरिक्त दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इससे पहले भी सुशील 6 दिन की पुलिस रिमांड पर था।

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि फरारी के दौरान सुशील कुमार हरिद्वार और ऋषिकेश में रुका था। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इन जगहों पर सुशील कुमार के रुकने में किन-किन लोगों ने मदद की थी और वह कहां-कहां रुका था।