शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस से हुई कड़ी पूछताछ

राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पार्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया है, जहां शक्रवार दोपहर पुलिस उन्हें 3:30 बजे पूछताछ के लिए शिल्पा शेट्टी के घर लेकर पहुंची थी। जहां ये जोड़ी साथ रहती है। अब खबर सामने आई है कि पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से भी इस मामले में कड़ी पूछताछ की है। पुलिस ये जानना चाहती है कि शिल्पा शेट्टी को इस पूरे रैकेट के बारे में कितनी जानकारी थी। पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने अपना बयान पुलिस को दे दिया है। जो अब पुलिस के पास रिकॉर्ड है।

इस रैकेट के खुलासे के बाद जब राज को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया था उस दौरान अपने बयान में ही राज ने पुलिस को बता दिया था कि उनकी पत्नी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो ये काम खुद किया करते थे। लेकिन राज अब इस मामले में कुछ ज्यादा ही फंसते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में कहा है कि राज कुंद्रा ने जो पैसे पार्नोग्राफी से कमाएं हैं वो उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग में इस्तेमाल किए हैं। जिस वजह से पुलिस अभी उनसे और पूछताछ करना चाहती है। पुलिस राज के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के अकाउंट की जांच कर रही है। जिस वजह से वो उन्हें कस्‍टडी में ही रखना चाहती है।

जहां आज राज की कस्‍टडी खत्म हो रही थी, लेकिन पुलिस का ये बयान सुनने के बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा की कस्टडी को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया है। राज अब से कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस के साथ अपने घर से जेल के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सीता’ के रोल के लिए जारी है एक्ट्रेस की खोज, करीना कपूर को लेकर लेखक ने कही ये बात

क्यों है मुंबई पुलिस को शिल्पा पर शक

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपनी ज्यादातर कंपिनयों में बराबर के पार्टनर हैं। जिस वजह से पुलिस को लगता है कि इस मामले में शिल्पा की भी भागीदारी हो सकती है। लेकिन पुलिस ने हाल ही में ही अपने बयान में कहा था कि इस केस में शिल्पा का कोई हाथ अब तक पुलिस को नजर नहीं आया है। पुलिस ने भले ही शिल्पा को लेकर कोई समन जारी नहीं किया। लेकिन जिस तरह से पुलिस उनसे आज पूछताछ करने पहुंची है, इसे देखकर शिल्पा और राज कुंद्रा के इस केस में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।