कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पड़ा भारी, जिम्मी शेरगिल को खानी पड़ी जेल की हवा

अभिनेता जिम्मी शेरगिल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ख़बर है कि लुधियाना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिम्मी शेरगिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके ठीक एक दिन पहले केवल चालान करवा कर बचने के बाद भी फिल्म की शूटिंग कर रही क्रू टीम को होश नहीं आया। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। किसी ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं पहना है। इसके चलते एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उनके ‘योर ऑनर’ क्रू टीम का चालान काट दिया। अब पुलिस ने फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सोनी लिव के लिए बनाए जा रहे वेब सीरीज ‘योर ऑनर’ की शूटिंग इन दिनों पंजाब के लुधियाना में चल रही है। कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार शाम 6.00 के बाद पंजाब में शूटिंग करने की इजाजत नहीं है। पिछले तीन दिन से टीम के सदस्य ‘आर्य सीनियर सेकंडरी स्‍कूल’ में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके चलते स्कूल की इमारत को सेशन कोर्ट के सेट में तब्दील किया हुआ था। मगर ‘योर ऑनर’ की टीम ने तय समय से 2 घंटे अधिक यानी रात 8.00 बजे तक शूटिंग की। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सेट पर 150 के करीब लोग मौजूद हैं। जहां कर्फ्यू के दौरान शूटिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई दबिश के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिस दौरान पुलिस पहुंची वहां उस वक्त कोर्ट के सीन फिल्माए जा रहे थे। एसआई मनिंदर कौर के मुताबिक अन्य आरोपियों की पहचान मुंबई के वरसोवा पंच मार्ग स्थित पार्क प्लाजा निवासी ईश्वर निवास, सिओड़ा चौक निवासी आकाश दीप सिंह तथा जीरकपुर के मधुबन होम निवासी मनदीप के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: मिथुन, तुला और मीन राशि वाले न करें ये काम, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

इस समय पूरे देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इसलिए कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू के साथ साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया हुआ है। पंजाब भी बढ़ते कोरोना मामले से त्रस्त है इसलिए राज्य में दुकानें रोजाना शाम 5 बजे बंद करने के आदेश देने के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कई और भी प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बावजूद कुछ लोग कोविड के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनके खिलाफ प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।