ममता के मंदिर जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज, नमाज-हिजाब ने नाम पर कसा तगड़ा तंज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी बीते दिन चंडी पाठ करने की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गई थीं। वहीं बुधवार को शिव मंदिर में पूजा पाठ करने की वजह से कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है। दरअसल, चुनाव करीब आते ही लगातार मंदिरों में मत्था टेक रही ममता को लेकर बंगाल इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा हमला बोला है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि नमाज पढ़ने और हिजाब पहनने वाली अब खुद को हिंदू साबित करने पर तुली हुई हैं।

बुधवार को जारी एक बयान में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने कहा  कि ममता बनर्जी यह साबित करने पर तुल गई हैं कि वह ब्राह्मण महिला हैं और भारतीय जनता पार्टी से कम हिंदूवादी नहीं हैं। ममता बनर्जी पहली बार यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण हैं।

यह भी पढ़ें: चुनावी मंचों से मंदिर पहुंची बंगाल की सियासी लड़ाई, शुभेंदु ने ममता पर किया हिंदू वार

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके पहले वह कहती थी कि नमाज पढ़ती हूं, हिजाब पहनती हूं और मुसलमानों की रक्षा करती हूं। लेकिन अब वह बदल गई हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की एंट्री के बाद वह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह भाजपा से कम हिंदूवादी नहीं हैं।