चुनावी मंचों से मंदिर पहुंची बंगाल की सियासी लड़ाई, शुभेंदु ने ममता पर किया हिंदू वार

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनेता जनता के बीच जाकर वोट की अपील तो कर ही रहे हैं। साथ ही ईश्वर में भी पूरी आस्था दिखा रहे हैं। इसी क्रम में सूबे की सबसे वीआईपी सीट नंदीग्राम के दोनों प्रतिद्वंदी (ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी) भी जीत के लिए मंदिरों में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ममता बनर्जी ने बुधवार को नामांकन दाखिल करने से पहले जहां शिव पूजा की। वहीं नंदीग्राम में रोड शो करने पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने बजरंगबली के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद शुभेंदु ने ममता पर जबरदस्त हमला भी बोला।

शुभेंदु ने ममता पर बोला बड़ा हमला

दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को नंदीग्राम के बजरंगबली के मंदिर में पूजा अर्चना की और ममता बनर्जी पर हमला बोला। शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को नंदीग्राम में पदयात्रा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएंगे। दरअसल मंगलवार को ममता बनर्जी ने मंगलवार को नंदीग्राम में शुभेंदु पर हमला बोला था और खुद को हिंदू की बेटी करार दिया था।

शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्यों अब इस समय खुद को हिंदू बोलना पड़ रहा है? सीएम ने गलत चंडी पाठ किया था। उन्होंने गलत चंडी पाठ कर हिंदुओं का अपमान किया है। पहले राम नाम लेकर अपमान किया था और अब मां चंडी का अपमान किया है।

ममता बनर्जी को बाहरी करार देते हुए शुभेंदु ने कहा कि वह भी ब्राह्मण की संतान हैं। यदि ममता बनर्जी चुनाव जीतती हैं, तो वह टीका लगाना और गले में कंठी पहनना छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में मोदी जी की डबल इंजन की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें: चंडी पाठ के बाद ममता ने अब की शिव अराधना, नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन

शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में विभाजन की राजनीति कर रही हैं। ममता बनर्जी को नंदीग्राम से ईर्ष्या है। उन्होने आरोप लगाया कि साल 2011 में चिटफंड के पैसे से चुनाव कराए थे। भाजपा की सरकार आने पर चिटफंड का पैसा वापस लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि वह 12 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो भी रहेंगे।