कांग्रेस ने केजरीवाल के आरोपों पर किया तगड़ा पलटवार, बता दिया बीजेपी की बी पार्टी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद में गुजरात की खराब हालात के पीछे बीजेपी-कांग्रेस की साजिश बताने पर कांग्रेस ने आज पलटवार किया है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया।

कांग्रेस ने केजरीवाल और बीजेपी पर मढ़े आरोप

सोमवार को अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस गुजरात में बीजेपी का विकल्प होगी। उन्होंने ट्वीट किया कि दिवंगत चिमनभाई पटेल, शंकरसिंह वाघेला, दिवंगत केशुभाई पटेल सहित दिग्गज अगर बीजेपी का विकल्प नहीं बन सकते तो वे दिल्ली से कैसे आ सकते हैं? विकल्प कांग्रेस था, है और रहेगा।’ उन्होंने साफ कहा कि गुजरात में लोग आम आदमी पार्टी को स्वीकार नहीं करेंगे।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंदी, महंगाई और महामारी के बीच देश की जनता के लिए सांत्वना का एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। वह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात आए हैं। उन्होंने कहा कि किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर केजरीवाल चुप रहे। कांग्रेस लगातार बीजेपी से लड़ती रही है। कांग्रेस सिर्फ जनता की राजनीति करती है।

यह भी पढ़ें: तृणमूल के आरोपों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, कर दी बड़ी मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनोपयोगी कानून और अधिकार दिए हैं। आने वाले दिनों में भी वह गुजरात की जनता के सवालों को लोगों के बीच ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी मोर्चों पर विफल होने के बाद आप बी टीम के रूप में गुजरात आई। बीजेपी विधायकों को धमकियों और पैसों से तोड़ती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के सवाल का जवाब दें कि क्या वह बीजेपी के विधायकों को खरीदने की नीति को बढ़ावा दे रहे हैं।