आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर ममता पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता, शाहरुख को बनाया हथियार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर रखा है। एक तरफ जहां एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री ने इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को आड़े हाथों लिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आर्यन की गिरफ्तार पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल दागा।

कांग्रेस नेता ने पूछा- आर्यन की गिरफ्तारी पर चुप क्यों हैं ममता

सोमवार को कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शाहरुख के परिवार के साथ जो हुआ है, इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप क्यों हैं। वह इस पर अपनी टिप्पणी क्यों नहीं कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि ममता ने शाहरुख खान को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाया। इसके अलावा शाहरुख आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक भी हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार के कई कार्यक्रमों में भी देखा गया है। आर्यन का नाम पिछले हफ्ते ड्रग मामले में शामिल होने के बाद से शाहरुख कठिन समय का सामना कर रहे हैं।

 अधीर ने संकट की इस घड़ी में शाहरुख के परिवार के साथ मुख्यमंत्री के खड़े नहीं होने में पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केवल अपने फायदे के लिए किंग खान का इस्तेमाल किया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन लखनऊ में लखीमपुर कांड के विरोध में बहरमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बहरमपुर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध मंच से कहा कि शाहरुख खान के परिवार के साथ अन्याय हो रहा है, आर्यन खान को झूठा फंसाया गया है। विरोध में बंगाल की मुख्यमंत्री कुछ बोले! दीदी (ममता बनर्जी) ने केवल अपने फायदे के लिए किंग खान का इस्तेमाल किया, आज चुप क्यों हो गईं। उन्होंने इसे लेकर सोमवार सुबह एक फेसबुक पोस्ट भी किया।

यह भी पढ़ें: अघाड़ी सरकार के महाराष्ट्र बंद पर बीजेपी का पटलवार, फडणवीस ने जड़ा तगड़ा तंज

इस पर तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता तापस रॉय ने कहा कि अधीर चौधरी बकवास कर रहे हैं। शाहरुख खान निश्चित रूप से संकट में हैं। यह निश्चित रूप से उनका निजी संकट है। इसमें राजनीतिक कुछ भी नहीं है कि हमारे नेता को मुंह खोलना पड़े। कांग्रेस के कई नेता अपने निजी जीवन में ऐसे संकट में थे। तब क्या अधीर रंजन ने इस बारे में हमेशा अपना मुंह खोला था?