दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का डीयू कैंपस आना इस परिसर को राजनैतिक अखाड़े में बदलने जैसा है। राहुल गांधी ने न सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया बल्कि वे पोस्ट ग्रेजुएट्स स्टूडेंट्स के मेस भी पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। इस मसले को लेकर ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह टिप्पणी की है।
डीयू हॉस्टल के छात्रों संग राहुल गांधी ने किया लंच
राहुल गांधी ने अपनी विजिट के दौरान स्टूडेंट्स से उनकी समस्या के बारे में जानना चाहा। साथ वे स्टूडेंट्स के करियर प्लान को भी समझते दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने छात्रों के साथ लंच भी किया। शनिवार को डीयू प्रॉक्टर ने कहा कि हमें एक कॉल आई कि राहुल गांधी पीजी मेन हॉस्टल आने वाले हैं। प्रॉक्टर होने के नाते हमें यह जानकारी रखनी होती है कि उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन मिला है कि नहीं क्योंकि वे राष्ट्रीय महत्व के व्यक्ति हैं। हालांकि उनके पास जेड प्लस सुरक्षा है, इसलिए हम तुरंत मेंस हॉस्टल पहुंचे और वहां जानकारी दी। वहां देखा की सैकड़ों स्टूडेंट्स जमा हैं।
यह भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर किसानों का जमावड़ा, पहलवानों के दंगल में राकेश टिकैत भी पहुंचे
डीयू पहुंचकर राहुल गांधी ने क्या-क्या किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीयू पहुंचकर स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की। वे साथ में बैठे और लंच भी किया। वहां करीब 100 से भी ज्यादा एनएसयूआई स्टूडेंट्स मौजूद रहे। जबकि वे पीजी मेंस हॉस्टल में भी नहीं रहते हैं लेकिन उन्होंने राहुल गांधी को घेरे रखा। उनके साथ चार-पांच कैमरामैन भी थे। दो-तीन लड़कियां भी थी जिनसे उन्होंने बातचीत की। स्टूडेंट्स ने कई सवाल राहुल गांधी से किए लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मेंस हॉस्टल में सिर्फ 75 स्टूडेंट्स रहते हैं जबकि वहां छात्रों की संख्या इससे कहीं ज्यादा थी।