बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने छेड़ी नई मुहीम, लल्लू ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च कार्यक्रम में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश दिखा। बीकेटी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया कार्डिनेटर ललन और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाला।

लल्लू ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उप्र कांग्रेस के दो दिवसीय मार्च कार्यक्रम के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू मेरठ में रहे और दूसरे दिन लखनऊ में उन्होंने मार्च में शामिल हो कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में मार्च निकाल कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सरकार पर निशाना साधा।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जनता महंगाई से त्राहि त्राहि कर रही है। हर वस्तु के दाम बढ़े हुए है और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। नौजवान नौकरी मांग रहा है तो उसके सिर पर लाठियां पड़ रही है। दलित कमजोर के खिलाफ अत्याचार चरम पर है।

कांग्रेस नेतृत्व का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी महिलाओं के मुद्दे पर बेहद गंभीर है और इसे लगातार उठा रही हैं। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। किसान को फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा गद्दी छोड़ा का नारा दिया है। कांग्रेस का कार्यकर्ता गांव शहर में मार्च निकालकर इस नारे को घर घर पहुंचाने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसदों की वजह से केंद्र को लगा तगड़ा झटका, तो पीएम मोदी सुनाया सख्त आदेश

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में अजय लल्लू के मार्च में शामिल होने के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, मलिहाबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पांच किलोमीटर पैदल चलकर मार्च कार्यक्रम को सम्पन्न किया।