कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पकौड़े तलकर किया विरोध

देहरादून। युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाकर बेरोजगारी मेले का आयोजन किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रभारी देवेंद्र यादव ने स्टाल पर पकौड़े तले।

इस मौके पर पकौड़े, सब्जी और गोलगप्पे के स्टाल के साथ बूट पॉलिश कर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने कहा है कि मोदी राज में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। महांगाई चरम पर है। केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम करने में विफल साबित हुई है। केन्द्र और राज्य सरकार की नाकामी के विरोध में आज मजबूरन बेरोजगारी मेला लगाया गया है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने भी विचार रखे।