कांग्रेसी सीएम ने की पीएम की बड़ाई: सचिन पायलट को न आई रास? बोले- इसे हल्के में न लें

राजस्थान में कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच फिर से सियासी जंग तेज होने के संकेत मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पार्टी के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राजनीतिक रनवे पर मोर्चा खोल सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गहलोत की तारीफ और दोनों के मंच साझा करने को लेकर उन्होंने बड़ा सवाल उठा दिया है। मंगलवार (दो नवंबर, 2022) को उन्होंने कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम के जो बयान आए हैं, वे बेहद रोचक हैं और उन चीजों को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

उनके मुताबिक, “पीएम ने कल जो बयान दिए, जो बड़ाई की…वह बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम है। ऐसे ही उन्होंने सदन में गुलाम नबी आजाद साहब की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ?…यह हम सबने देखा है। पीएम ने जो कल किया, उसमें मैं बेहद रोचक मानता हूं। इसे इतना हल्के में नहीं लेना चाहिए।”

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक नवंबर, 2022 को एक मंच पर साथ दिखे थे। यह कार्यक्रम बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में हुआ था, जहां पीएम ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के मंच पर गहलोत के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने गहलोत को सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में एक बताया था।

PM मोदी को लेकर क्या बोले राजस्थान CM?

राजस्थान सीएम ने मंच से कहा था, ‘‘पीएम मोदी दुनिया के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है। ऐसा क्यों होता है… क्योंकि वह उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं। यहां 70 साल के बाद भी लोकतंत्र जिंदा रहा है।’’

यह भी पढ़ें: कैसे गिरा मोरबी का पुल और क्यों गई 135 लोगों की जान, पुल हादसे में हुआ बड़ा खुलासा

अशोक गहलोत पर यह रही PM की टिप्पणीः

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के नाते गहलोत और हम साथ-साथ काम करते रहे और वह मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे सीनियर थे.. सबसे सीनियर मुख्यमंत्रियों में हैं और अब भी जो मंच पर बैठे हैं उनमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में एक हैं। उनका यहां आना, आज कार्यक्रम में उपस्थित रहना.. आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी का मानगढ धाम आना यह हम सबके लिये प्रेरक है सुखद है।’’