ट्विटर पर मिली शिकायत, तो तुरंत एक्शन में आए योगी के मंत्री, उठाया बड़ा कदम

ट्विटर पर कूड़ा साफ़ न होने की शिकायत का उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए, मौके पर टीम को पहुंचकर सफाई करने के निर्देश दिए। मौके पर भेजी गई टीम ने पाया कि आसपास के क्षेत्रों से सफाई उपरान्त कूड़े को एकत्र कर अल्प समय के लिए रखा जाता है।

मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने लिया एक्शन

राजधानी के इंदिरानगर इलाके में ‘बारबेक्यू सत्याग्रह’ किए जाने का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इसका तुरंत संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। टीम जब मौके पर पहुंची तो को वहां कोई पार्टी होती नहीं मिली। टीम ने मौके पर पड़े कूड़े को तुरंत वहां से हटवाया।

जोन 7 के जोनल अधिकारी ने बताया कि उस स्थान पर पर आसपास के क्षेत्रों से सफाई उपरान्त कूड़े को एकत्र कर थोड़े समय के लिए रखा जाता है। साथ ही नजदीक के मुंशी पुरवा गांव के निवासी द्वारा भी कूड़े को इस स्थल पर फेंका जाता है। स्थल पर एकत्रित कूड़े को प्रतिदिन बडे ट्रक के माध्यम से उठाकर निस्तारण हेतु शिवरी प्लान्ट पर भेजा जाता है । उस जगह पर पर नगर निगम द्वारा एक डम्पर प्लेसर बिन भी स्थापित करा दिया गया है, ताकि कूड़ा जमीन पर इधर-उधर न फैले।

यह भी पढ़ें: साल के आखिरी दिन नगर विकास मंत्री ने शहरी मलिन बस्तियों को दिया बड़ा तोहफा…

नगर विकास मंत्री के निर्देश पर इस क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा एकत्रित किये जाने की शत-प्रतिशत व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद इलाके में कूड़े का अम्बार नहीं लग पाएगा और स्थानीय निवासियों को इसके चलते किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।