बीजेपी ने चली नई सियासी चाल, हर मोर्चे पर तैनात किया नया सिपाही

वर्ष 2021 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इन्ही तैयारियों के बीच केंद्र की सत्तारूढ़ राजग की अगुआ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, बीजेपी ने तीन सह संगठन महामंत्रियों के दायित्व में अहम फेरबदल किया है।

बीजेपी ने किया यह फेरबदल

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस फेरबदल के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। तीनों पदाधिकारी पूर्व में आरएसएस के प्रचारक रह चुके हैं।

बीजेपी अध्यक्ष की ओर से की गई नियुक्तियों के मुताबिक, मौजूदा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश को संगठक की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही वह संसदीय कार्यालय समन्वय, एससी-एसटी मोर्चा समन्वय और विशेष संपर्क की जिम्मेदारी देखेंगे। जबकि दूसरे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें: भीड़ ने हिंदू मंदिर में जमकर की तोड़फोड़, सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, सीएम भी नाराज

वहीं सौदान सिंह का केंद्र चंडीगढ़ होगा। वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ पर ध्यान देंगे। जबकि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश का केंद्र भोपाल होगा। अब वह पश्चिम बंगाल के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की जिम्मेदारी देखेंगे।