सीएम योगी बोले- कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण दिया, एक और विभाजन नहीं होने देंगे

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा पर बीजेपी विश्वास करती है। हम तुष्टिकरण में नहीं, बल्कि सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक जनसभा में उन्होंने ये बातें कहीं।

अब एक और विभाजन नहीं

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दो सप्ताह बाकी हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में प्रचार के लिए पहुंचे थे। रैली में सीएम योगी ने धर्म आधारित आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण देती है, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत को 1947 में धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया था। देश धर्म पर आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकता है। हम एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं हैं।

PFI का समर्थन करती है कांग्रेस: योगी

चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का समर्थन करती है। केंद्र और कर्नाटक की बीजेपी सरकारों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है।

“उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध त्रेतायुग से है”

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का संबंध त्रेतायुग से है। हनुमान जी भगवान श्रीराम को स्वामी मानते थे और उनकी सेवा करते थे। हनुमान जी का जन्म कर्नाटक में हुआ था। ऐसी पौराणिक मान्यता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला, धर्म आधारित रिजर्वेशन का समर्थन नहीं कर सकते, हम एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं

अब आपको हनुमान जी के जन्म का कर्नाटक से पौराणिक कनेक्‍शन बताते हैं…

रामचरित मानस के किष्किंधाकाण्ड में पंपापुर का जिक्र है। यहां वानरों के राज बालि और सुग्रीव राज करते थे। इसी पंपापुर को पंपासरोवर अथवा पंपासर होस्पेट तालुका भी कहा जाता है। जो कर्नाटक के मैसूर का एक पौराणिक स्थान है। हंपी के निकट बसे हुए ग्राम अनेगुंदी को रामायणकालीन किष्किंधा माना जाता है। तुंगभद्रा नदी को पार करने पर अनेगुंदी जाते समय मुख्य मार्ग से कुछ हटकर बाईं ओर पश्चिम दिशा में, पंपासरोवर स्थित है। यहां स्थित एक पर्वत में एक गुफा भी है जिसे रामभक्तनी शबरी के नाम पर शबरी गुफा कहते हैं। इसी के निकट शबरी के गुरु मतंग ऋषि का आश्रम था और कहते हैं कि इसी आश्रम में बजरंगबली जन्‍मे थे।