प्रयागराज में ओवर हेड टैंक निर्माण की धीमी गति देख बिफरे प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने प्रयागराज मण्डल में काम कर रहे लापरवाह अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को सख्त चेतावनी दी है। गावों में ओवर हेड टैंक निर्माण की धीमी गति देख नाराज़ प्रमुख सचिव ने अधिकारियों और संस्थाओं को कार्य में सुधार लाने के लिए सप्ताह भर का समय दिया है। प्रयागराज में उन्होंने काम में लेटलतीफी पर एलएनटी कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में सुस्ती दिखी तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी। समीक्षा बैठक के दौरान विशेष सचिव नमामि गंगे राजेश पांडेय समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में प्रयागराज मण्डल में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा में प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने स्कीम से हर गांव को जोड़ने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा कराने के लिए भी कहा। प्रयागराज में ओवर हैड टैंक के निर्माण कार्य की धीमी गति पर उन्होंने एलएनटी कम्पनी को सप्ताह भर में काम सुधारने की चेतावनी दी है। उन्होंने चेताया कि अगर उनको प्रगति नहीं दिखाई दी तो कार्यदायी संस्था बर्खास्तगी के लिए तैयार रहे। प्रयागराज में सोलर प्लांट के कार्य से भी प्रमुख सचिव संतुष्ट नहीं दिखे..। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम में सुधार लेने की अंतिम चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- ‘कुछ लोगों ने तो मेड-इन-इंडिया कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाया था’

कौशांबी की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने अफसरों को सुधर जाने के लिए कहा। कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। प्रतापगढ़ और फतेहपुर में काम कर रही पावरमैक कम्पनी की रिपोर्ट से भी वो संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के काम में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने अफसरों से हर घर जल पहुंचाने की मुहिम को तेजी से पूरा करने और संस्थाओं को गांव-गांव में जाकर बैठक करने और लोगों को पानी कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिये हैं।