अमित शाह के बाद पीएम मोदी के दर जा पहुंचे सीएम योगी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से बीजेपी के आला नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो चुका है। अभी बीते गुरूवार को जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। वहीं, शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि पीएम आवास पर हुई इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है।

सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच 80 मिनट तक हुई चर्चाएँ

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की है। दोनों राजनेताओं के बीच करीब 80 मिनट तक चली बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि बीजेपी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने इस मुलाकात को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बैठक के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद और पीएम मोदी के ख़ास माने जाने वाले पूर्व आईएएस एके शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपने को लेकर चर्चा हुई ।

इसके पहले बीते गुरूवार के योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक मुलाकात हुई। शाह से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए गृह मंत्री का हार्दिक आभार।

यह भी पढ़ें: जितिन को मिल सकता है कांग्रेस छोड़ने का इनाम, बीजेपी दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान अपना दल की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शाह के आवास पर पहुंची। उत्तर प्रदेश के ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और संत कबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद ने भी शाह से मुलाकात की।