उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बंगाल सरकार पर आज सोमवार को जमकर निशाना साधा। CM योगी ने कहा कि मैं पिछले सवा 6 साल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं लेकिन साल 2017 में जब से भाजपा की सरकार ने सत्ता संभाली है, यहां कोई भी दंगा होने खबर नहीं मिली। अपने यह तो देखा ही तरह से उत्तर प्रदेश में नगर निकाय, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव हुए। योगी बंगाल में हुए पंचायत चुनाव को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देखिए आज क्या हाल हो गया है वहां ?
आपको बता दे, CM योगी ने I.N.D.I. A गठबंधन पर को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग देश में इसी तरह से सत्ता में आकर ज़बरदस्ती पूरी व्यवस्था को कैद करना चाहते हैं।’
CM योगी ने आगे कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया। ममता बनर्जी पर योगी आदित्यनाथ ने हमला बोलते हुए आगे कहा कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं, वही लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे हैं। बंगाल में हुई हिंसा की घटनाएं वाकई में आंखें खोल देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश CM ने पुरानी सरकारों पर भी तंज कसा। CM योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना किसी सपने से कम नहीं था।
जानकारी के मुताबिक, यूपी CM योगी ने ज्ञानवापी के मुद्दे पर भी बात की । उन्होंने कहा कि इसका समाधान निकालने की कोशिश अब भी जारी है। सवाल उठाते हुए CM ने कहा कि ज्ञानवापी के अंदर देवताओं की मूर्तियां हैं, उनको हिंदुओं ने नहीं रखा है। अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद ही होगा। मुस्लिम समुदाय से ऐतिहासिक गलती हुई है और इसके हल के लिए मुस्लिम समुदाय को ही आगे आना चाहिए। CM योगी ने पूछा कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद है तो उसमें त्रिशूल क्यों रखा है। क्यूंकि ये त्रिशूल हमने तो नहीं रखा।
यह भी पढ़े : कनाडा न्यूज़ : फिटनेस के लिए रोज पी लिया इतना पानी कि टिकटॉक स्टार को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine