सीएम योगी विधानसभा चुनाव में ले सकते है भगवान राम की शरण, हो सकता है बड़ा फेरबदल

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधान परिषद सदस्यों को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। बीजेपी स्वतंत्र देव सिंह को भी बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है। खबर के मुताबिक, सीएम योगी गोरखपुर या अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं।

अयोध्या के बीजेपी विधायक प्रकाश गुप्ता का कहना है कि वह सीएम योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य होगा। बीजेपी विधायक ने कहा कि साल 2017 से वह इंतजार में हैं। उन्होंने तभी कहा था कि अगर योगी जी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो यह सभी का सौभाग्य होगा।

यह भी पढ़ें: प्रेमी को मारने के बाद प्राइवेट पार्ट काटा, गुस्से में लड़की के घर के बाहर जलाया शव

चुनावी मैदान में उतर सकते हैं केशव मौर्य

इसके साथ ही बीजेपी MLC कोटे से बने कैबिनेट मंत्री भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। खबर के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार के 6 मंत्रियों के साथ शुक्रवार को दिल्ली भी पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में आलाकमान के साथ उनकी बातचीत हुई थी। माना जा रहा है कि सीएम योगी गोरखपुर या अयोध्या, डिप्टी सीएम केशव मौर्य कौशांबी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

जल्द होगा योगी कैबिनेट का विस्तार

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार किया जाना है। कई नए चेहरों को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को भी योगी सरकार में जगह दी जा सकती है। पिछले काफी समय से योगी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तेजी से चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से कैबिनेट विस्तार को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है।