कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए हरिद्वार दौरे पर सीएम

हरिद्वार: Kanwar 2022  श्रावण कांवड़ मेले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। कोराना काल के दो साल बाद हो रहे कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन कृत संकल्पित है।

तैयारियों की समीक्षा के लिए हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इस क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। वह सीसीआर में संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधीनस्थों को जरूरी हिदायतें भी दीं। उन्‍होंने मेले से जुड़ी तैयारियां हर हाल में 10 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। कांवड़ मेले (Kanwar 2022) की सफलता की भगवान भोले शंकर से कामना की।

‌हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर होगा कांवडि़यों का स्‍वागत

कांवड़ मेले की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल के दो साल बाद हो रहे कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। कांवड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा, ‌हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी‌।

मुख्‍यमंत्री धामी (CM Dhami) के साथ ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महानिर्वाणी के अध्यक्ष और दक्षेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास, लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।