उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच सीएम धामी का निर्देश- किसी तरह की असावधानी न बरती जाए

उत्तराखंड राज्य में भारी बरसात के अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। आपदा को लेकर की गई तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो। इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वही जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी के संबंध में निर्णय लें। किसी तरह की असावधानी न बरती जाए।

भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत

सीएम ने निर्देश दिये (Uttarakhand Weather Alert) कि खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को एक बार फिर से चेक कर लिया जाए। संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिये मोबाईल आपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए। CM ने ऐसा सिस्टम बनाने को कहा कि राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना गांव गांव तक अविलंब पहुंच जाए। सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करे।

रियल टाईम की जा रही हैं मानिटरिंग

आपदा की स्थिति में (Uttarakhand Weather Alert) प्रभावितो के रहने के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का फिर से सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। नये व युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए बताया गया कि पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मानिटरिंग की जा रही हैं।

दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘बुलडोजर उल्टा भी चलता है’

अधिकारियों व कर्मचारियों की दीर्घकालिक अवकाश पर रोक

भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने के लिए (Uttarakhand Weather Alert) विभिन्न स्थानों पर जेसीबी आदि लगाई गयी हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की दीर्घकालिक अवकाश पर रोक है। बता दें कि इस मौके पर मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, सचिव डाॅ रंजीत सिन्हा भी मौजूद रहे।