नैनीताल स्वच्छता दिवस पर संगठनों ने चलाया सफाई अभियान

नैनीताल। नैनीताल स्वच्छता दिवस पर शनिवार को विभिन्न संस्थाओं ने एकजुट होकर महा सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, एस-3 फाउंडेशन, बुरांश, तिब्बती समुदाय, एनसीसी, एनएसएस कैडेट, नर्सिंग कॉलेज, त्रिवेणी जागृति, नैनीताल नागरिक संगठन और कैंट बोर्ड तल्लीताल आदि समूहों ने मिलकर नगर के सरिता ताल, नारायण नगर, बारा पत्थर, स्नो व्यू, शेरवुड, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर, आवागढ, नैनी झील, ठंडी सड़क, तिब्बती माला बाजार, कैनेडी पार्क, फांसी गधेरा, हनुमानगढ़ और टूटा पहाड़ आदि स्थानों पर सफाई की। इस दौरान लगभग 600 कट्टे कूड़ा साफ किया गया।

उल्लेखनीय है कि 1880 में 18 सितंबर के दिन नैनीताल नगर में अब तक का सबसे बड़ा महाविनाशकारी भूस्खलन आया था, जिसमें तब 2500 की जनसंख्या वाले नगर में 153 लोग जिंदा दफन हो गए थे और नगर का भूगोल भी परिवर्तित हो गया था। इस घटना की याद में पिछले करीब डेढ़ दशक से 18 सितंबर को नगर स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।