विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में बेंगलुरु में आयोजित हुई भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के 38 सहयोगी पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को संबोधित किया और नए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी बैठक स्थल रवाना हुए
आपको बता दे, एनडीए की बैठक ख़त्म होने के बाद पीएम मोदी ‘द अशोका होटल’ से निकले। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक स्थल से रवाना हो चुके हैं।
अबकी बार भी मोदी सरकार : मांझी
आपको बता दे, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बैठक में सभी ने एक मत से प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल की सराहना की और उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के प्रति खुशी व्यक्त की। इसके साथ ही मोदी जी को पुनः साल 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है।
साल 2024 में मोदी सरकार का आना तय : चिराग
आपको बता दे, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही आने वाले साल 2024 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन उस परिणाम को हम और कितना बढ़ा सकेंगे, इसके लिए आज NDA के सभी घटक दलों ने बैठक की।
यह भी पढ़े : खरगे बोले- अब ‘india’ नया नाम होगा विपक्षी गठबंधन का; अगली बैठक मुंबई में तय