केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हिंदू कभी वोट बैंक नहीं रहे, इसलिए उनका कोई मां-बाप नहीं है। वोट बैंक की राजनीति के कारण समाज का शांति भंग हो रहा है, सामाजिक समरसता टूट रहा है, शासन-प्रशासन उपद्रवी मुस्लिमों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है। लेकिन बेगूसराय के रजौड़ा में मुस्लिमों ने हिंदू के साथ जो बर्बरता की है, वह बर्दाश्त नहीं होगा। घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, क्योंकि पुलिस जो लिख दे वह सही मैं नहीं मानता। अगर रजौड़ा के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो वे अहिंसात्मक कार्रवाई करते हुए कोई भी निर्णय ले सकते हैं।
बेगूसराय के रजौड़ा में मुस्लिमों की भीड़ द्वारा हिंदू युवकों पर जानलेवा हमला के बाद शनिवार को अस्पताल में पीड़ित से मिलने के बाद प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने यह बातें कही। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह घटना मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, तीन दिन पहले जब दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स देखा तो रात भर सो नहीं पाया लगा कि आखिर कहां जाएं हिंदू, लेकिन अब तो बेगूसराय में भी हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। जिला प्रशासन और बिहार के मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर हिंदू कहां रहने जाएं। जो पाकिस्तान गए वह मारे गए- काटे गए- भगाए गए- धर्म परिवर्तन हुआ, बांग्लादेश में प्रतिमा और मंदिर तोड़ी जा रही है। रजौड़ा में इतनी बड़ी बात हो गई और प्रशासन लीपापोती करने की कोशिश कर रहा है, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। नंगा तलवार, गोली-पिस्तौल, राइफल से लैस सैकड़ों मुस्लिमों ने हिंदुओं के घर और दुकान पर चढ़कर हमला कर दिया, दर्जनों लोगों की जोरदार पिटाई की गई, प्रशासन के सामने यह सब होता रहा। अब दोनों तरफ से कुछ लोगों को नामजद करके समझौता करा दिया जाएगा, लेकिन यह समझौता और लीपापोती बर्दाश्त नहीं होगा, दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
कुछ दिन पहले बारो में जब हुआ तो लगा कि चुप रहा जाए, लेकिन अब यह हालत हो गई कि कहां जाएं- क्या करें बेगूसराय के हिंदू। मुसलमानों का उपद्रव अब तक सहते रहे, जिसके कारण उनका मन बढ़ता गया, लेकिन अब निर्णायक लड़ाई होगी। मैं यहां शासन-प्रशासन से इंसाफ का भीख मांगने आया हूं, आखिर दुकान पर बैठे उस नौजवान का क्या दोष था, मैंने जब बेगूसराय आने का प्लान बनाया तो सदर अस्पताल में इलाजरत घायल को बगैर इलाज किए भगा दिया गया, क्योंकि मेरे जाने से भेद खुल जाता।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं न्याय की भीख मांगने आया हूं, उच्च स्तरीय जांच हो तथा आरोपी एवं साजिशकर्ता को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाए। अस्पताल के बाद गिरिराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह की उपस्थिति में लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी लिया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशासन पर पूरी रात परेशान करने का भी आरोप लगाया, इस पर गिरिराज सिंह ने प्रशासन से एकतरफा कार्यवाही नहीं करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि देश और राज्य में हिंदू के साथ बराबर ऐसा हो रहा है। मुसलमान के साथ अगर ऐसा हुआ होता तो अब तक पूरा देश जान जाता, लेकिन हिंदू के साथ हुआ है इसलिए सभी राजनीतिक दल और शासन-प्रशासन भी मुसलमानों का साथ दे रहा है। हिंदू जात से ऊपर नहीं उठ रहे हैं और मुसलमान धर्म से नीचे नहीं आ रहे हैं, जाति-जाति में बंटने और एकजुट नहीं रहने के कारण ऐसी घटना होती है।