मुख्यमंत्री ने सौंपी पीएम आवास की चाबी, 1500 लाभार्थियों की खिली मुस्कान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1500 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। ये सभी आवास मानबेला में बनाये गए हैं। चाबी मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्हें रोटी का साथ मकान मिलने का सपना भी परवान चढ़ गया।

कोरोना काल में गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकारने ने मुफ्त राशन उपलब्ध करवा कर पहले से ही भोजन का प्रबंध कर दिया है। अब मानबेला में 1500 लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपकर उनके छत का प्रबंध भी कर दिया। इससे गरीब परिवारों के चेहरों पर खिली मीठी मुस्कान देखने लायक थी।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संविधान में कहा कि आज गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित लगभग 1500 आवासों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी व प्रमाण पत्र सौंपने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी लाभार्थीगण को हृदय से बधाई दे रहा हूं।

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा। कहा कि उनके पास सकारात्मक सोच नहीं थी। वे स्वयं के स्वार्थ में इतने अंधे बने हुए थे कि सिर्फ अपने विकास के प्रति सोचते थे, लेकिन भाजपा की सरकारों ने गरीबों की चिंता की है। उनके खाने-पीने का साथ रहने का भी प्रबंध जरूरी समझा। इसे हम बखूबी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जितनी भी गैर भाजपा सरकारें रही हैं, उनके काल में लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब को मिल ही नहीं पाता था। कुछ चुनिंदा चेहरों को लाभ देकर मान लिया जाता था कि सभी गरीब लोगों ने लाभ को प्राप्त कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें पहले भी आती थीं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहले भी होते थे, लेकिन उनमें गांव, गरीब, नौजवान व महिलाओं के विकास की सोच नहीं दिखती थी। इसे हमने महसूस किया और उन जरूरतों के मुताबिक कार्य करने का संकल्प लिया। यह सबकुछ उसी संकल्प का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि योजनाएं पहले भी बनती थीं, लेकिन उनका आधार व्यक्ति विशेष या जाति विशेष होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। समाज के हर वंचित व्यक्ति तक सरकारी व लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आज योजनाएं बनाकर उनका लाभ समाज के हर तबके को दिया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने सभी विकास प्राधिकरणों और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से आग्रह करते हुए कहा है कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दें। सामाजिक जीवन में आपके द्वारा प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को उठाने में दिया गया योगदान, प्रदेश व देश के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि पहले सूर्यास्त होने के बाद वनटांगिया गांव के लोगों की जिंदगी अंधेरे में डूब जाती थी, लेकिन अब बिजली और सोलर पैनल देकर उनके घरों में उजाला किया जा रहा है। हम एक नई सोच के साथ ”नए उत्तर प्रदेश” के निर्माण की संकल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

मायावती का भाजपा की नीयत पर संदेह अनुचित ही नहीं बल्कि मूर्खता : सिद्धार्थनाथ सिंह

इस दौरान मेयर सीताराम जायसवाल, जिलापंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, सांसद सदर रवि किशन, सांसद राज्यसभा जयप्रकाश निषाद, विधायक नगर डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक कैम्पियरगंज फतेहबहादुर सिंह, पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, विधायक ग्रामीग विपिन कुमार सिंह, गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविंद गौड, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा, एडीएम सिटी विनित कुमार सिंह, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे।