बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देने कानपुर आ रहे भाजपा अध्यक्ष नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को कानपुर आ रहे हैं। यहां पर वह प्रस्तावित बूथ अध्यक्षों से मिलेंगे और उन्हें उप्र में होने वाले चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। इसके साथ ही वह जनता के बीच पार्टी की पैठ बनाने व विरोधियों को परास्त करने का भी गुरु मंत्र बूथ सम्मेलन में देंगे। कानपुर प्रवास के दौरान वह कानपुर के क्षेत्रीय कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार 22 नवम्बर से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश आ रहे है। उप्र के प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष अपने पहले दिन गोरखपुर जाएंगे। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को कानपुर आएंगे। यहां पर वह बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में शामिल होंगे।

कानपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 नवम्बर को प्रातः 11:15 बजे सब्जी मंडी किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 11:45 बजे प्लाट नम्बर 02 जूही साकेत नगर में बने कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 07 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 02 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

मायावती का भाजपा की नीयत पर संदेह अनुचित ही नहीं बल्कि मूर्खता : सिद्धार्थनाथ सिंह

कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में 22,143 बूथ अध्यक्षों को आना है, जिन्हें भाजपा अध्यक्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र देंगे। रविवार को रेलवे ग्राउंड में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारियों को परखने विजय बहादुर पाठक कानपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की।