चारधाम यात्रा 2023: मौसम साफ होते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 40 लाख पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा में फिर से भीड़ इकठ्ठा होने लगी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा तकरीबन 40 लाख पार करने वाला है। अब तक सबसे ज्यादा लगभग 12.65 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। वर्तमान में हर दिन करीब 20,000 से ज्यादा तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन करने आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुले। चारधाम यात्रा शुरू होते ही बारिश और बर्फबारी से तीर्थयात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन चुनौतियों के आगे श्रद्धालुओं के पांव नहीं रुके।

सरकार को लोगों की सुरक्षा के कारण बीच-बीच में यात्रा रोकनी पड़ी। वर्तमान में मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा में भीड़ तेजी से बढ़ रही है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, चारधामों में हर दिन 20,000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड तैयार होगा। पिछले साल तकरीबन 43 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

यह भी पढ़े : हरिद्वार : नदी का जल का स्तर अचानक बढ़ने से फंसी नेपाल भारत मैत्री सेवा बस, यात्रियों को रस्सियों के सहारे निकाला गया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button