बसपा सांसद ने कहा- योगी सरकार कर रही ब्राह्मणों को डराने, दबाने, धमकाने का प्रयास

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की ओर से प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान व तरक्की को लेकर बुधवार को आयोजित गोष्ठी में पार्टी के महासचिव व सांसद सतीशचंद मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज इस समय बहुत ज्यादा परेशान, दुखी और उत्तेजित है। वर्तमान सरकार में उन्हें डराने, दबाने, धमकाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बसपा सांसद ने कहा कि बसपा 2022 के चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं ले रही है। यदि हम उत्तर प्रदेश में किसी का समर्थन लेंगे तो सिर्फ जनता का।

बसपा सांसद ने अयोध्या में किया रामलला के दर्शन

बसपा सांसद कहा कि मैं अयोध्या से रामलला के दर्शन पूजन के बाद अपना कार्यक्रम शुरू किया था। कहा कि औरों के बारे में तो नहीं जानता लेकिन ब्राह्मण समाज में जन्म लेने की वजह बचपन से ही संस्कार मिले हैं। उपनयन संस्कार के बाद भगवान की स्तुति करके ही घर से बाहर निकलता हूं।

बसपा सांसद सतीश चंद ने कहा कि जिस प्रकार 2007 में बसपा ने मिलकर सरकार बनाने का कार्य किया था और उस बार भी मैं ब्राह्मण को लेकर निकला था। इस बार तो उससे भी अधिक उत्साहित होकर ब्राह्मणों का समर्थन मिल रहा है। अब तो सौ प्रतिशत यकीन हो गया है कि इस बार प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और बहन मायावती प्रदेश की मुखिया बनने जा रही है। पूरे प्रदेश में कुशासन चल रहा है और प्रशासन की ओर से अत्याचार हो रहा है। अब यह सब खत्म होगा और कानून द्वारा कानून का राज कायम होगा।

यह भी पढ़ें: महबूबा की मां से ईडी कार्यालय में हुई पूछताछ, पीडीपी ने की थी बड़ी अपील

इसके पूर्व बसपा सांसद ने विंध्याचल में अपने परिवार के साथ विधि विधान से गर्भगृह में मां विंध्यवासिनी का मंत्रोच्चारण के साथ दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन उनके तीर्थपुरोहित शिवजी महाराज ने कराया।