भाजयुमो नेता ने लगाया प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

सरकार 2022 तक सभी लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने की दिशा में जोरदार प्रयास कर रही है। बड़े पैमाने पर आवास निर्माण कराए जा रहे हैं लेकिन गरीबों के हित के इस महत्वाकांक्षी योजना में जमकर लूट मचाई जा रही है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह राठौर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य लोगों को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में मचाए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।

गौतम सिंह राठौर ने शनिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी और लोक हितकारी योजना ”प्रधानमंत्री आवास योजना” गरीब और वंचित वर्ग के जनता के लिए एक वरदान है। उस योजना को बखरी नगर पंचायत के पदाधिकारियों और पार्षदों की ओर से भ्रष्टाचार और घोटाले का स्मारक बना दिया गया है।

इस मशहूर एक्ट्रेस का MMS हुआ लीक, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

यहां वैसे गरीब और वंचित जिन्हें इस योजना की सख्त जरुरत है, उसे इसलिए इस योजना से वंचित रखा जा रहा है क्योंकि वो इस भ्रष्टाचार के यज्ञ में कमीशन रूपी आहुति देने में सक्षम नहीं है। वैसे लोग जो सरकारी सेवा में हैं या जो सुखी संपन्न है, क्षेत्र के बड़े उद्योगपति या व्यापारी है उन्हें बिना किसी निर्माण के भी सभी किश्त भुगतान कर दिया गया है, क्योंकि वो इस भ्रष्टाचार के यज्ञ में कमीशन की आहुति देने में सक्षम हैं। इस आरोप के पुष्टि के लिए पर्याप्त सबूतों के सत्यता की जांच करवा कर हैं दोषी पाए जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कि प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जरूरतमंद गरीब को मिल सके।