बीजेपी ने ममता बनर्जी के सामने खड़ी की नई मुसीबत, दर्ज कराया केस

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, सूबे की बीजेपी इकाई ने ममता बनर्जी के सामने गड्ढा खोदते हुए बड़ा कदम उठाया है। नंदीग्राम में बीते दिन हुए मतदान के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराया केस

इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शिशिर बाजोरिया ने बताया कि नंदीग्राम में चुनाव के दौरान ममता एक मतदान केंद्र के अंदर जाकर दो घंटे तक बैठ गई थीं। इसके अलावा मतदान वाले दिन पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद व्हीलचेयर पर बैठकर खुद भी सड़कों पर उतरी और अपने पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ लेकर लगभग चुनाव प्रचार किया।

उन्होंने कहा कि सीएम का यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के साथ साथ 144 धारा का उल्लंघन भी है और चुनाव आयोग के पास इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही पुलिस के पास भी लिखित शिकायत की गई है।

इसके अलावा सीएम ममता सरेआम सेंट्रल फोर्स के जवानों पर बिना किसी सबूत के गंभीर आरोप लगा रही हैं जिसकी वजह से मतदान वाले क्षेत्रों में सेंट्रल फोर्स के कर्मचारियों पर हमले हो सकते हैं। बाजोरिया ने बताया कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी सब कुछ सोच समझकर कर रही है ताकि सेंट्रल फोर्स के जवानों को निशाना बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: ममता को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने किया एक और बड़ा खुलासा, तो भड़क उठी तृणमूल

बीजेपी नेता ने बताया कि यह सब कुछ हिंसा फैलाने की कोशिश का हिस्सा है और इसके खिलाफ चुनाव आयोग के पास एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।