किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े हुए बीजेपी सांसद, मोदी सरकार को याद दिलाए अटल के शब्द

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के दौरान दरकिनार किये गए पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बगावती सुर अलापते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वरुण गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेई के उस वीडियो को हथियार बनाया है, जिसमें वे तत्कालीन सरकार को दमन का रास्ता छोड़ देने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

वरुण गांधी ने ट्वीट किया पूर्व प्रधानमंत्री का वीडियो

दरअसल, ट्विटर के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द।

इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक मंच से भाषण दे रहे हैं। इसमें वह कहते हैं कि मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन के तरीके छोड़ दीजिए। डराने की कोशिश मत करिए। किसान डरने वाला नहीं है, हम किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल दलीय राजनीति के लिए करना  नहीं चाहते। लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगी तो किसानों का आंदोलन में हम कूदने में संकोच नहीं करेंगे। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या करने की तैयारी में था मोसाद, पत्रकार ने किया खुलासा

आपको बता दें कि अभी बीते दिनों हुए बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन में वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को स्थान नहीं दिया गया है।