पूरे देशभर में एक तरफ जहां कोरोना के प्रकोप से त्राहि-त्राहि मची है, वहीं दूसरी तरफ इस महामारी से संबंधित दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी भी चरम पर है। कोरोना के इस संकटकाल में इस कालाबाजारी पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया। कालाबारी से शुरू हुई ये बहस अब राजनितिक आरोप प्रत्यारोप पर पहुंच गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ जमाखोरों, कालाबाजारियों संग है।
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘नवनीत कालरा नाम के कारोबारी को पुलिस पकड़ती है। 7,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नवनीत कालरा एवं गौरव खन्ना गैंग के जरिए उपलब्ध किए गए। नवनीत कालरा वही है, जिनका कांग्रेस से रिश्ता है।7,500 कंसंट्रेटर का दाम 13 करोड़ है।’
मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ हमेशा कालाबाजारी करने वालों और जमाखोरों के सिर पर होता है। उन्होंने आगे आरोप लगते हुए कहा कि ये लोग जमाखोरी कर रहे थे। इन्होंने जानबूझकर दिल्ली में कंसंट्रेटर की कमी कर रखी थी। राहुल गांधी एवं उनके दोस्त हाहाकार मचाते कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है। फिर कांग्रेस के लोग कंसंट्रेटर की चोरी, कालाबाजारी, जमाखोरी करते हुए पकड़े जाते हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर चिपकाने वालों पर बड़ा एक्शन, कई लोगों पर चला चाबूक
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नवनीत कालरा का कांग्रेस के साथ सीधा संपर्क है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप नवनीत कालरा का फेसबुक प्रोफाइल देखेंगे तो उसमें वो महामारी के लिए प्रधानमंत्री को दोषी बता रहे हैं।