भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से महबूबा पर भड़के बीजेपी सरकार के मंत्री, किया तगड़ा पलटवार

बीते दिन टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत को मिली इस हार की वजह से जहाँ देश में गम का माहौल देखने को मिल रहा था। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके ऐसे भी थे जहां पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। हालांकि, इस जश्न को मनाने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। हिरासत में मिले गए इस लोगों को अब जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का साथ मिला है। वहीं, महबूबा के इस समर्थन पर  हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल बिज ने पलटवार किया है।

महबूबा के ट्वीट पर अनिल विज ने किया पलटवार

दरअसल, भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत का जश्न मनाने वालों को हिरासत में लिए जाने के बाद महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों? कुछ लोग तो ऐसे नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो…कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद मिठाइयां बांटकर कितने लोगों ने जश्न मनाया था। विराट कोहली की तरह इसे सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी टीम को बधाई दी।’ महबूबा ने ट्वीट के साथ विराट कोहली की वह तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह पाकिस्तानी बल्लेबाज रिज़वान से बात करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में दुश्मन बने बिहार के साथी, बीजेपी के खिलाफ वीआईपी ने किया बड़ा ऐलान

हालांकि महबूबा मुफ्ती का यह ट्वीट हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को रास नहीं आया है और उन्होंने तगड़ा पलटवार किया है। अनिल विज ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती का डीएनए खराब है, उन्हें साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं। इतना ही नहीं, अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता। संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।’