बीजेपी ने TMC पर फिर साधा निशाना, बता दिया टेररिस्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी और सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। इसी वजह से दोनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी मढ़ रहे हैं। इसी क्रम में इस बार बीजेपी ने तृणमूल पर हमला बोला है। अपने इस हमले में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को टेररिस्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी करार दिया है।

बीजेपी उपाध्यक्ष ने तृणमूल पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि समय के साथ टीएमसी का अर्थ बदलता रहा, अब यह टेररिस्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बन गई है। युवाओं में भी यही धारणा है। टीएमसी कार्यकर्ता भी ऐसा सोचते हैं और इसलिए वे कब्रिस्तानों की दीवारों पर लिख रहे हैं कि टीएमसी 2021 में आ रही है।

आपको बता दें कि अगले वर्ष होने वाले इस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी जीत हासिल करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सबकुछ अपनाती नजर आ रही है। वे लगातार तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधे हुए है। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी और कई अन्य शीर्ष नेता बीजेपी के निशाने पर बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर बरसी शिवसेना, किसानों को दिया समर्थन

हालांकि, तृणमूल भी बीजेपी के हमलों पर पलटवार करती नजर आ रही हैं। अभी बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर आक्रामक रुख दिखाया था। अभिषेक ने बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी कहा तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को गुंडा कहा है।