दिवंगत अभिनेता को जन्मदिन का तोहफा, सुशांत के नाम होगी दिल्ली की ये सड़क

साल 2020 में एक ऐसी घटना हुई जिसे शायद भूलना इतना आसान नहीं है, बीते साल ने ऐसे बहुत से दर्द दिए। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बंगले में फांसी लगा ली थी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता के नाम पर एक दिल्ली में एक मार्ग का नामकरण होगा। इसलिए लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। जी हां इस वक्त की आई जाता खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि ​दक्षिण दिल्ली में एंड्रयू गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक के रोड को दिवंग अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने के प्रस्ताव का मंजूरी मिल गई है। बता दें कि बीते दिन यानी 21 जनवरी को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन था।

इस खास मौके पर दोनों सुशांत सिंह राजपूत को कई लोगों ने अपनी अपनी तरह से याद किया है। ऐसे खास मौके पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिणी दिल्ली में एंड्रयू गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक के रोड को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा। इस प्रस्तावना को मंजूरी भी मिल गई है।

इस बात की जानकारी खुद एसडीएमसी के काउंसलर अभिषेक दत्त ने नगर निगम को इस बात का सुझाव दिया था कि सुशांत के नाम पर एक रोड रखा जाए। अब अभिषेक दत्त ने कहा कि, एसडीएमसी ने इस प्रस्ताव को मान लिया है। उन्होंने बताया कि, बिहार के कई लोग नंबर 8 पर रहते हैं। ऐसे में इस रोड का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बाद भी इस अभिनेत्री ने लिया मां ना बनने का फैसला, जानिए क्या थी वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है। अभिनेता का निधन पिछले साल 14 जून को हुआ था। अभिनेता की मौत का सच आज तक सामने नहीं आया है। लेकिन इस बात की जांच तीन जांच एजेंसी कर रही है।