राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख्य उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू के तमाम नेता हमारे संपर्क में बने हुए हैं उसके साथ ही साथ कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि आगामी समय में नीतीश कुमार की पार्टी पूरी तरह से बिखर जाएगी। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वह जो कह रहे हैं वह बात पूरी सही है।
उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई नेता बीजेपी से गुजारिश कर रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दिया जाए। लेकिन, ऐसा नहीं होगा। यदि ऐसा हुआ तो बिहार में NDA और बीजेपी अलग हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम NDA का अहम हिस्सा हैं और यहां तक बात रही सीट शेयरिंग की जल्द निपटा लिया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine