बंगाल उपचुनाव से पहले बीजेपी सांसद से उठाया बड़ा कदम, बढ़ गई ममता की ताकत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद से बीजेपी को लगातार झटकों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ऐलान से यूटर्न लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। बाबुल सुप्रियो के इस कदम से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।

बीजेपी सांसद ने थामा तृणमूल का दामन

दरअसल, बाबुल सुप्रियो ने अपने ऐलान से मुखर एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। शनिवार को बाबुल सुप्रियो ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उधर, बाबुल सुप्रियो के इस कदम के बाद तृणमूल के नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि बीजेपी के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं। वे बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं। एक आज शामिल हुए, दूसरा कल शामिल होना चाहता है। यह प्रक्रिया चलती रहेगी। वेट एंड वॉच।

यह भी पढ़ें: खतरे में पड़ी कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुसी, मुख्यमंत्री ने हाईकमान को दी बड़ी धमकी

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक के पोस्ट के माध्यम से ऐलान किया था कि  वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे। अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। वे कहते हैं कि उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे।