नई दिल्ली: अब तक सवाल-जवाब तक सीमित रहा ChatGPT जल्द ही एक नए अवतार में नजर आ सकता है। OpenAI चैटजीपीटी को एक कंप्लीट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है, जो एप्लिकेशन चला सकेगा और यूजर्स के लिए एक डिजिटल इंटरफेस की तरह काम करेगा। इस बड़े बदलाव की दिशा में OpenAI ने ग्लेन कोट्स को ऐप प्लेटफॉर्म का नया हेड नियुक्त किया है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी अपनी इस दीर्घकालिक रणनीति को लेकर गंभीर है।
चैटबॉट से आगे बढ़ रहा ChatGPT
ChatGPT अब सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं रह गया है। ‘ChatGPT ऐप्स’ जैसी सुविधाओं के जरिए OpenAI ने चैटबॉट के भीतर ही थर्ड-पार्टी ऐप्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है। इससे यूजर्स बिना ChatGPT छोड़े इमेज एडिटिंग, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट और अलग-अलग डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
AI एजेंट्स के इंटीग्रेशन के साथ ChatGPT की सर्च, समझने और याद रखने की क्षमता भी बढ़ रही है। यह सिस्टम धीरे-धीरे एक डिजिटल कंट्रोल लेयर की तरह काम कर रहा है, ठीक वैसे ही जैसे कोई ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और ऐप्स के बीच सेतु बनता है।
क्यों अहम है इस घोषणा की टाइमिंग
OpenAI के पास पहले से ही मजबूत डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसके अलावा Adobe, Canva और Zillow जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी भी मौजूद है। एडवांस AI मॉडल और एजेंट-बेस्ड वर्कफ्लो को एक ही OS जैसे प्लेटफॉर्म के तहत लाकर OpenAI, AI-ऑपरेटेड कंप्यूटिंग का नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।
कब बनेगा ChatGPT ऑपरेटिंग सिस्टम?
फिलहाल OpenAI ने इस बदलाव की कोई तय समय-सीमा घोषित नहीं की है। हालांकि, ऐप प्लेटफॉर्म के हेड की नियुक्ति इस बात का संकेत जरूर देती है कि कंपनी इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। खुद ग्लेन कोट्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनका मकसद ChatGPT को केवल एक इंटरफेस नहीं, बल्कि ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे प्लेटफॉर्म में बदलने में मदद करना है।
कौन हैं ग्लेन कोट्स और क्यों अहम है उनकी भूमिका
ग्लेन कोट्स इससे पहले Shopify में वाइस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट हेड रह चुके हैं। बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऐप इकोसिस्टम डेवलप करने का उनका अनुभव ChatGPT के भविष्य को नई दिशा दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सीधे OpenAI में ChatGPT के हेड निक टर्ली को रिपोर्ट करेंगे।
अब भी क्या है चुनौती
ChatGPT को एक कंप्लीट ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए हार्डवेयर इंटीग्रेशन सबसे बड़ा अगला कदम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि OpenAI एक AI-ऑपरेटेड डिवाइस पर भी काम कर रहा है, जिसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो ChatGPT डिवाइस, एप्लिकेशन और सर्विसेज को जोड़ने वाला एक फुल AI-रेटेड सिस्टम बन सकता है—जो अब तक किसी भी कंपनी ने हासिल नहीं किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine