धनतेरस से पहले बिजली की आकर्षक झालरों से सजा अन्नपूर्णा मंदिर, बढ़ा आकर्षण

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा मंठ मंदिर में धनतेरस पर्व की तैयारियां चल रही हैं। पूरे मंदिर परिसर में साफ-सफाई व साज सज्जा के साथ बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। शनिवार शाम उत्सवी माहौल के बीच झालरों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमगा उठा। सोशल मीडिया में भी मातारानी का दरबार सुर्खियां बटोरता रहा।

वर्ष में सिर्फ चार दिन के लिए माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन आमलोगों को धनतेरस पर्व से मिलता हैं। पर्व पर लाखों श्रद्धालु माता का दर्शन कर प्रसाद का खजाना पाने के लिए उमड़ते है। पर्व पर कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के दर्शन करेंगे। मंदिर के गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में होगा। भक्तों को राम मंदिर परिसर होते हुए कालिका गली से बाहर निकाला जायेगा।

मंदिर में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है। अफसर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ व्यवस्था में भी जुट गये है। अफसर मंदिर के महंत शंकर पुरी के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ और दर्शन पूजन की व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद इसी के अनुरूप सुरक्षा का खाका तैयार कर रहे हैं।डीसीपी काशी जोन अमित कुमार व एडीएम सिटी गुलाब चंद इस पर निगाह बनाये हुए हैं।

अवैध वसूली मामले में परमबीर सिंह पर चला अदालत का चाबुक, जारी किया बड़ा आदेश

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं । चार दिन मेडिकल की व्यवस्था भी रहेगी। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का चारों दिन दर्शन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा। वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था की गई है।