अटल जी की भावनाओं के अनुरूप बटेश्वर धाम का विकास होगा : योगी आदित्यनाथ

भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने जीवन को लोक कल्याण और राष्ट्रहित के लिए सदैव समर्पित किया। बटेश्वर धाम की पावन भूमि में भी अटल जी की यादें से जुड़ी है। जिस भारतीय जनता पार्टी को इस महान आत्मा ने सींचा था, उन्हीं के तप से आज वह केंद्र और राज्य में सत्ता पर काबिज है। यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 98वें जन्म दिवस के मौके पर बटेश्वर धाम में कहीं।

उन्हाेंने कहा कि, पूरी ईमानदारी के साथ सरकार अटल जी की भावनाओं के अनुरूप बटेश्वर धाम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आज बटेश्वर धाम के सांस्कृतिक संकुल, घाटों का निर्माण एवं पर्यटन विकास के लिए करोड़ों की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण कर दी है। इसके साथ ही यहां पर अटल म्यूजियम बनाया जाएगा, जिसमें अटल जी की लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए की गए कार्यों के साथ सभी यादों को सहेजा जाएगा। वह यहां लगभग 230 करोड़ की सांस्कृतिक संकुल, घाटों का निर्माण, पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने आए थे। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री की यादों से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा जो लोग पांच साल पहले सरकार में उनके पास से 200 करोड़ रुपए पकड़े जा रहे हैं, यह पैसा कहां से आ रहा है, यह किसी खेत खलियान से तो आने वाला नहीं है। अगर ऐसा होता तो फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के पास सबसे ज्यादा पैसा होता, क्योंकि वह किसान परिवार से जुड़े हैं ।

बजरंग दल के शौर्य संचलन में ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी नारों से अयोध्यामय हुआ कानपुर

जो लोग सरकार में 05 वर्ष पहले रहे थे, उनके पास अगर इतना पैसा पकड़ा जा रहा है तो निश्चित तौर पर यह गरीबों का पैसा है। क्योंकि हमने सरकार में आने के बाद गरीबों को आवास, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज व मेधावी छात्राओं को सशक्त करने के लिए सहायता राशि, देने जैसी अनेक योजनाएं दी। चाहते तो यह भी गरीबों को मुफ्त राशन, रहने को घर और उनके कल्याण के लिए अनेक कार्य कर सकते थे, लेकिन इनकी नीति और नीयत साफ नहीं थी। इन्होंने सदैव उनका शोषण करने का कार्य किया है। यह जो 200 करोड़ पकड़े गए हैं यह गरीबों का से छीना गया अन्न, आवास और उनका विकास है।