बरेली : स्कूली बच्चों में हुआ गैंगवार, दरोगा के बेटे ने साइबर थाना प्रभारी के बेटे पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज

बरेली के पुलिस मॉडर्न स्कूल में पढ़ाई कर रहे पुलिसकर्मियों के बच्चों में गुटबाजी के कारण गैंगवार जैसी वारदात हो गई। दरोगा के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर स्कूल के हेड बॉय साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक, मंडलीय साइबर क्राइम थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव का बेटा सूर्यांश यादव चौपुला स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में इंटर का छात्र है। सूर्यांश पहले क्लास का मॉनिटर था, अब वह स्कूल का हेड बॉय बन गया है। पिछले साल सूर्यांश को स्कूल की तरफ से नियमों का पालन कराने के लिए कुछ मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पहले भी की हुई थी ये घटना
इसको लेकर सूर्यांश का साथी छात्र प्रशांत उर्फ नमन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। प्रशांत ने दोस्त अविरल की सहायता से सूर्यांश के साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। दरोगा जितेंद्र तहकीकात कर रहे थे, लेकिन अविरल के पिता दरोगा भूरी सिंह की मध्यस्थता से समझौता हो गया था।

शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अविरल और कक्षा 11 के छात्र प्रयांश तिवारी ने बाहरी लड़कों को बुलाकर सूर्यांश पर जानलेवा हमला कर दिया। उसी दौरान अध्यापक और छात्र पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए। सूर्यांश के साथ तुषार भी घायल हो गया। दरोगा अनिल यादव की शिकायत पर कोतवाली में अविरल, प्रशांत उर्फ नमन, प्रयांश तिवारी और 12 से अधिक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की FIR दर्ज की गई है।

इंस्पेक्टर अनिल यादव ने रिपोर्ट में जिक्र किया है कि उनके बेटे को साल भर से अविरल व उसके साथियों ने निशाने पर ले रखा था। वह कई बार उसे घेर चुके थे। अक्सर स्कूल के शिक्षक व दूसरे छात्र बीच में आ जाते थे और सूर्यांश बच जाता था। कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी शरारती लड़कों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

यह भी पढ़े : शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या : बदमाशों ने घर में घुसकर किया चाकू से वार, परिवार के 9 लोग जख्मी, तलाश जारी