नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर बैंककर्मी के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

इंटरनेट मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने की वजह से रीवा में एक बैंककर्मी के साथ मारपीट की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है, बैंककर्मी बकायादार से किस्त वसूलने गया था, जहां उसकी अन्य व्यक्ति से बातों बातों में बहस हो गई और मारपीट के बाद बैंक कर्मी का हाथ टूट गया। उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल रीवा में किया जा रहा है।

बैंक कर्मी का आरोप है कि वह नूपुर शर्मा को इंटरनेट मीडिया के जरिए समर्थन कर रहा था, जिसके कारण उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस जांच में जुटी है। यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।

अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा ने बताया कि बैंक कर्मी मुकेश तिवारी अपने ड्यूटी पर जा रहा था। तिवारी बैंक में लोन और रिकवरी का काम करते हैं। फिरोज नामक व्यक्ति से इन्हें लोन का पैसा रिकवरी करना था। दोनों के बीच बात भी हुई थी। फिरोज ने उन्हें करीब 19400 रुपये दिया था। इसके बाद जब वह वहां से निकला तो सुलेमान खान ने उन्हें रोक लिया और बातचीत करने लगे। बताया कि मुकेश तिवारी सुलेमान के बड़े भाई के मित्र हैं। दोनों के बीच चर्चा होने लगी, मुकेश सुलेमान के बड़े भाई को पागल कह दिया। ऐसे में गुस्से में आकर सुलेमान ने डंडे से हाथ में वार कर दिया, जिससे मुकेश का बाया हाथ टूट गया, तो वहीं मुकेश का कहना था कि इन दिनों वह नूपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया के जरिए लाइक और सब्सक्राइब कर दिया करते थे। इसकी वजह से उसके साथ मारपीट की गई है। इसकी शिकायत करने के बाद बैकुंठपुर थाना पुलिस जांच जा रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत थाना प्रभारी बारीकी से जांच में जुटे हुए हैं।

पीएम मोदी की एडिटेड वीडियो शेयर करना संजय सिंह को पड़ा भारी, लोगों के साथ-साथ ट्विटर ने भी लगा दी क्लास

जा रही पूछताछ

घटना के बाद पुलिस दोनों ही पक्ष से बारीकी से जांच परख कर रही है। मुकेश श्रीवास्तव के साथ सुलेमान से पुलिस जांच में जुटी है। तो वही साइबर सेल के जरिए भी जांच की जा रही है।