टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पुनिया, जगी एक और पदक की उम्मीद

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक के 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए है।

बजरंग ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ईरान के घियासी चेका मुर्तजा को 2-1 से पटखनी देकर कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।

क्वार्टरफाइनल मैच के पहले दौर में ईरान के पहलवान ने एक अंक हासिल करते हुए बजरंग पर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, बजरंग ने दूसरे दौर में शानदार वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली और मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें: हॉकी टीम को विश करने के चक्कर में फरहान अख्तर ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब उड़ रहा मजाक

बजरंग का अगला मुकाबला अब भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2.45 बजे तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के पहलवान हाजी एलियेव से होगा।