अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों पर जड़ा शतक, शानदार बल्लेबाजी के सहवाग भी हुए मुरीद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को केरल की टीम की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस शानदार पारी के बाद अजहरुद्दीन के फैन हो गए। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जमकर तारीफ़ की।

अजहरुद्दीन ने जड़ा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगने का रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं। पंत ने साल 2018 में 32 गेंदों में शतक जमाया था। मुंबई के ख़िलाफ़ खेली गयी इस पारी में अजहरुद्दीन ने 54 गेंद पर 137 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के जमाए।

11 छक्के लगा कर छुडाएं विरोधी टीम के छक्के

मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 196 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 40 और आदित्य तारे ने 42 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 38 रन की अहम पारी खेली। जिसके जवाब में अजहर की धुआंधार पारी की बदौलत केरल ने 197 रनों के विशाल लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। अजहरुद्दीन ने छक्का लगाकर अपनी टीम को इस मुक़ाबले में जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन करेंगे खुद से ही मुकाबला, हीरो के साथ लगेगा विलेन का तड़का

सहवाग भी हुए अजहरुद्दीन की बल्लेबाजी के फैन

इस पारी के बाद भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी अजहरुद्दीन की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “वाह अजहरुद्दीन बेहतरीन। मुंबई के ख़िलाफ़ किया गया ये प्रदर्शन असाधारण है। 54 गेंदों पर 137 रन बनाना और मैच को इस अन्दाज़ में ख़त्म करना। तुम्हारी इस पारी का मैंने भरपूर लुत्फ़ उठाया।”