लखनऊ में बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ी दहशत, पक्षियों की मौत, कुकरैल पर मंडराए गिद्ध

लखनऊ। बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज उस समय दशहत बढ़ गई जब कुकरैल जंगल इलाके के ऊपर अचानक गिद्ध मंडराने लगे। और कुछ देर बाद ही पक्षियों की मरने की खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

ओवैसी को लेकर बीजेपी सांसद ने खोला बहुत बड़ा राज, सच साबित हुए कांग्रेस के दावे

यूपी: प्रधानमंत्री के करीबी और पूर्व आईएएस अधिकारी ने थामा भाजपा का हाथ

लखनऊ में बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ी दहशत, पक्षियों की मौत, कुकरैल पर मंडराए गिद्ध

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है। लखनऊ के कुकरेल जंगल इलाके में पक्षियों की मौत होने की खबर फैली। बताया गया कि उड़ते उड़ते पक्षी टपक कर गिर गये। स्थानीय लोगों में दहशत देखी गई। इसके बावजदू स्वास्थ्य विभाग की टीमें नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी भी दिखी। लखनऊ में बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ी दहशत, पक्षियों की मौत, कुकरैल पर मंडराए गिद्ध।

फरीदी नगर में रघुवर गेस्ट हाउस के पास भी पक्षी गिरा मिला। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पक्षियों को नालियों में फेंका। उधर, इस बार में कार्यकारिणी सदस्य भाजपा और पार्षद रामकुमार वर्मा ने भी बताया कि उनको भी पक्षी की मौत की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को आकर मामला देखना चाहिये।