सरयू नदी में डूब रहे ‘बंदर’ की अयोध्या पुलिस ने बचाई जान, पढ़िये इसके आगे क्या हुआ…

अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी में अयोध्या पुलिस ने मानवता की तस्वीर पेश की जो काबिलेतारीफ बन गई। इस खबर के आते ही यह ऐसी फैली कि अयोध्या पुलिस को बधाईयां मिलने लगीं। हुआ यूं कि अयोध्या में सरयू नदी तट पर एक बंदर खाने के लालच में अचानक नदी की तेज धार में फंस गया।

उसको फंसा देख जान बचाने के लिए सरयू नदी के किनारे तैनात जल पुलिस की पूरी टीम नदी की तेज धार में कूद पड़ी। आधे घंटे के प्रयास के बाद सकुशल बंदर को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने लाइफ सेविंग ट्यूब बंदर की तरफ फेंकी और बंदर उस ट्यूब को पकड़कर उसके ऊपर बैठ गया। इसके बाद क्या रस्सी के सहारे धीरे-धीरे स्टीमर के सहयोग से बंदर को गहरी सरयू नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली गई। लोगों ने इस नजारे को देख अयोध्या पुलिस की सराहना की।